Mahakumbh 2025 : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद राजनीति तेज हो गई है. जहां SP प्रमुख ने कहा कि यह आस्था का त्योहार है इसे खेल आयोजन में परिवर्तित नहीं करना चाहिए.
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं, साधु-संतों की भारी संख्या लगातार संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रही है. इसी कड़ी में विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता भी पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज में पहुंचे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी रविवार को प्रयागराज में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ से पूरी दुनिया को सद्भावना और सहिष्णुता का संदेश जाना चाहिए. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी निशाना साधा और कहा कि यहां पर नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है.
SP प्रमुख को शांति मिलेगी : BJP
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने BJP सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि धार्मिक संगम को खेल आयोजन में नहीं बदलना चाहिए. इससे पहले सत्तारूढ़ दल ने SP और कांग्रेस नेताओं को महाकुंभ जाने की सलाह दी थी. अखिलेश यादव की तरफ से यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों हाल ही में पवित्र स्नान करने के लिए संगम पहुंचे थे. वहीं, BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि उम्मीद है कि पवित्र स्नान करने के बाद SP प्रमुख को शांति मिलेगी और वह अपनी टिप्पणियों से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचेंगे.
किसी के निमंत्रण और विज्ञापन की जरूरत नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं गणतंत्र दिवस के मौके पर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आया हूं और मुझे परंपरा के मुताबिक संगम में 11 डुबकी लगाने का अवसर प्राप्त हुआ. ऐसा महाकुंभ 144 वर्षों के बाद देखने को मिल रहा है और उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ से एक सकारात्मक संदेश जाना चाहिए. साथ ही सभी को सहिष्णुता के साथ आगे बढ़ना चाहिए. कुंभ की अनूठी खूबसूरती तीन नदियों के संगम और इसके आध्यात्मिक महत्व में निहित है. उन्होंने कहा कि संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु आस्था की वजह से आते हैं, इसके लिए किसी विज्ञापन या निमंत्रण की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला रुड़की, पूर्व विधायक ने MLA के ऑफिस पर चलाई गोली, बढ़ा तनाव