Akhilesh Yadav And Yogi Adityanath: अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी भगवा पहनते हैं. ऐसे में उन्हें DNA की बात करना शोभा नहीं देता.
Akhilesh Yadav And Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद 12वें दिन यानी गुरुवार को भी सियासी हलचल तेज है. अब इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर बहुत बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बड़ा पलटवार किया है.
‘उन्हें खुद का भी चेक करा लेना चाहिए DNA’
दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवा पहनते हैं. ऐसे में उन्हें DNA की बात करना शोभा नहीं देता. कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री कितना साइंस जानते हैं और उन्होंने कितनी बायोलॉजी पढ़ी है मैं नहीं जानता हूं, लेकिन उनसे मैं एक बात कहना चाहता हूं कि बार-बार DNA की बात कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि मैं बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा हूं मैं कि अगर वह DNA की बात करते हैं, उन्हें खुद का भी DNA चेक करा लेना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि DNA मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती है. एक संत होकर और एक योगी होकर और भगवा पहनने के बाद उन्हें इस तरह की भाषा और इस तरह की DNA की बात नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में GRAP-4 प्रतिबंधों में ढील देने का निर्देश, SC ने श्रमिकों को हर्जाना सही से न देने पर लगाई फटकार
‘बांटने वालों ने विदेशों में खरीदी है प्रॉपर्टी’
दरअसल, गुरुवार को अयोध्या में 43वें ‘रामायण मेला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि 500 वर्ष पहले मुगल आक्रांता बाबर के सिपहसालार ने अयोध्या और संभल में जो काम किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों की प्रकृति और DNA एक जैसा है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर कोई ऐसा मानता है कि यह बांग्लादेश में हो रहा है, तो गलतफहमी में न रहे. यहां भी बांटने वाले लोग पहले से ही खड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह तत्व सामाजिक ताने-बाने और सामाजिक एकता को तोड़कर फिर काटने और कटवाने का इंतजाम भी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि बांटने वाले बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दुनिया के कई देशों में प्रॉपर्टी खरीद रखी है.
यह भी पढ़ें: देश की इकोनॉमी को डिरेल करने की साजिश, BJP सांसद ने लगाए राहुल गांधी पर गंभीर आरोप
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram