UP By-Polls: अखिलेश यादव ने यूपी के 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि BJP ये चुनाव वोट से नहीं बल्कि खोट से जीतना चाहती है.
UP By-Polls: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि BJP ये चुनाव वोट से नहीं बल्कि खोट से जीतना चाहती है. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि बूथ पर डटे रहें. उन्होंने कहा कि लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है. लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है ताकि वो वोट न करें. उन्होंने कहा कि पुलिस कहीं भी किसी को भी वोट डालने से मना नहीं कर सकती है.
पुलिस अधिकारियों को किया गया निलंबित
वहीं, चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई की है. यूपी के कुछ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इन सभी पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने वोट डालने जा रहे मतदाताओं के वोटर कार्ड चेक किए और फिर उन्हें वोट डालने से रोका गया. बता दें कि समाजवादी पार्टी की शिकायत पर पहले ही चुनाव आयोग ने यह आदेश पुलिस अधिकारियों को दे रखा था कि वो मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकते हैं. ये अधिकार केवल चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों के पास है.
BJP के लोग कर रहे बेईमानी: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि BJP के लोग बेईमानी कर रहें हैं. ये लोग डरे हुए हैं क्योंकि इनका सिंघासन हिल गया है. उन्होंने कहा कि BJP हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है, जिसके कारण अधिकारी बेईमानी कर रहे हैं. लेकिन मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप डरे नहीं वोट डालने जरूर जाए.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Pollution: राजस्थान में भी हवा हुई जहरीली, पहली बार स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी