Haryana Assembly Election: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) संदीप पाठक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
07 September, 2024
Haryana Assembly Election: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अनिश्चितता के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) का बड़ा बयान सामने आया है. AAP ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग पार्टी को कम आंकते हैं, उन्हें इसका पछतावा होगा. AAP के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. हम पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
‘गो’ शब्द मिलते ही सब कुछ कर देंगे घोषित
AAP नेता संदीप पाठक ने कहा कि जैसे ही पार्टी की ओर से हमें गो शब्द मिलेगा, हम सब कुछ घोषित कर देंगे. सूत्रों के अनुसार AAP ने कांग्रेस से 10 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस 5 से 7 सीटों देने की पेशकश कर रही है. AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत चल रही है जल्द ही इस पर कुछ निष्कर्ष निकलेगा.
50 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है AAP
AAP के सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बातचीत टूटने के कगार पर है. उन्होंने यह भी दावा किया कि AAP 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती है. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर को है.
यह भी पढ़ें: जानें क्या है IC-814 के Hijack की पूरी कहानी, लाहौर से कंधार तक कैसे पहुंचा विमान