Delhi AAP News: AAP के पार्षदों ने BJP का दामन थाम कर अप्रैल में होने वाले मेयर चुनाव से पहले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की चिंताएं बढ़ा दी है.
Delhi AAP News: दिल्ली चुनाव में बार के बाद AAP आम आदमी पार्टी में टूट की शुरूआत हो चुकी है. इसके बाद AAP की टेंशन बढ़ सकती है. दरअसल, एक दिन पहले AAP के पार्षदों ने BJP यानि भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर अप्रैल में होने वाले मेयर चुनाव से पहले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की चिंताएं बढ़ा दी है.
4 पार्षदों ने छोड़ा AAP का साथ
15 फरवरी को बवाना से आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र ने फिर से BJP का दामन थाम लिया. इसके बाद 15 फरवरी को AAP के तीन पार्षद अनीता बसोया, निखिल चपराना और धर्मवीर सिंह ने भी BJP का दामन थाम लिया. 4 पार्षदों को BJP में शामिल होने से MCD यानि दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में पार्टी की स्थिति काफी मजबूत हो गई है. दिल्ली में सरकार बनाने के साथ विधानसभा की ओर से 14 में से 13 BJP के विधायकों को मनोनीत किया जाएगा.
साथ ही AAP पार्षदों के पाला बदलने के बाद दिल्ली नगर निगम में BJP के पार्षदों की संख्या बढ़ गई है. BJP के लगभग पार्षदों की संख्या 116 हो गई है. मौजूदा नगर निगम में BJP के 8 पार्षद विधायक बन गए हैं. वहीं, AAP के तीन पार्षदों के विधायक बनने के कारण 11 सीटें खाली हो गई हैं. वहीं, कमलजीत सेहरावत के सांसद बनने के बाद एक सीट और भी खाली है. ऐसे में मौजूदा समय में 250 सदस्यीय सदन में 238 पार्षद बचेंगे.
यह भी पढ़ें: उत्तराधिकारी को लेकर मायावती कर दिया बहुत बड़ा एलान, अब बढ़ेगी आकाश आनंद की टेंशन
BJP के पार्षदों की बढ़ी संख्या
238 में से 116 BJP के और 114 AAP के पार्षद हैं. साथ ही चौदह विधायक, सात लोकसभा सांसद भी मेयर चुनाव में मतदान करते हैं. 116 पार्षदों के साथ 13 विधायक और सात सांसदों के वोट को मिला दें, तो BJP के पास संख्या बल 136 हो जाता है. दूसरी ओर AAP के 114 पार्षद, एक विधायक और दो राज्यसभा सांसदों के कुल वोट 117 होंगे. ऐसे में AAP मेयर चुनाव में बुरी तरह से पिछड़ती हुई दिख रही है.
बता दें कि दिल्ली में पिछले साल ही MCD यानि दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए चुनाव हुए थे. 14 नवंबर को हुए इस मेयर चुनाव में 265 वोट डाले गए थे. 265 में से AAP की ओर से मेयर पद के प्रत्याशी महेश खींची को 133 वोट मिले थे. वहीं, BJP के प्रत्याशी किशन लाल को 130 वोट मिले थे. ऐसे में इस बार सभी समीकरणों को देखते हुए माना जा रहा है कि दिल्ली में BJP की ट्रिपल सरकार की ताकत देखने को मिल सकती है. बता दें कि इस साल अप्रैल में मेयर पद के चुनाव होंगे.
यह भी पढ़ें: गौरव गोगोई की पत्नी पर क्यों लगे पाकिस्तानी ISI से कनेक्शन के आरोप? क्या है विवाद की कहानी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram