Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली आबकारी नीति 2021 में कथित घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.
Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. लेकिन उनकी गिरफ्तारी को रद्द करने पर जजों में मतभेद देखने को मिला. जहां जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हे जमानत कुछ शर्तों के साथ मिलेगी तो वहीं जस्टिस भुइयां ने CBI को फटकार लगाई.
केजरीवाल को देना होगा इस्तीफा
सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं. BJP नेता गौरव भाटिया ने कहा कि कोर्ट में यह दलील थी गई कि केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी में कोई अवैधता नहीं है. गौरव भाटिया ने कहा कि कहा कि उन्हें किसी भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है. उन्हें बरी करने को तो सवाल ही नहीं उठता, उनपर मुकदमा चलता रहेगा. AAP को जवाब देना होगा कि आखिर वो इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं. एक दिन उन्हें झुकना ही होगा और जनता उनसे इस्तीफा ले लेगी.
ईमानदार राजनीति का एक ब्रांड हैं केजरीवाल : राघव चड्ढा
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आखिरकार अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए. इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार राजनीति का एक ब्रांड है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें जेल में डाल दिया गया. राघव चड्ढा ने कहा कि अब हरियाणा में AAP की कमान अरविंद केजरीवाल ही संभालेंगे.
मनीष सिसोदिया ने कही बड़ी बात
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा एक बार फिर साबित हो गया कि कौन सच्चा है और कौन झूठा है. अरविंद केजरीवाल जैसा ईमानदार नेता इस देश में है ही नहीं. BJP ने कितनी ही साजिश की, लेकिन झूठ का पर्दाफाश हुआ है. वहीं, RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि यह तो एक दिन होना ही था क्योंकि सारे केस BJP के ऑफिस में फेक बनाए गए थे. लेकिन आज उन्हें तमाचा पड़ा है और सिर्फ ED,IT, CBI को ही नहीं बल्कि उनको भी पड़ा है जो ये योजना बनाते हैं.
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail: SC ने दी अरविंद केजरीवाल को जमानत, हरियाणा में कर सकेंगे चुनाव प्रचार