Home RegionalDelhi दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 4 मंजिला इमारत ढही, 2 लोगों की मौत; 12 घायल ; मौके पर बचाव दल मौजूद

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 4 मंजिला इमारत ढही, 2 लोगों की मौत; 12 घायल ; मौके पर बचाव दल मौजूद

by Sachin Kumar
0 comment
A 4-storey building collapsed in Delhi's Burari area

Delhi Building Collapse : बुराड़ी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल बताए जा रहे हैं. बिल्डिंग ढहने की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

Delhi Building Collapse : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित कौशिक एन्कलेव में सोमवार की शाम को एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई. घटना के वक्त इमारत में मजदूर और उनके परिवार समेत 15 लोग मौजदू थे. इमारत ढहने की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों को पता चलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. इस दौरान वह खुद भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए. वहीं, खबर मिलने के बाद पुलिस के अलावा आपदा प्रबंधन, दमकल विभाग, सिविल डिफेंस और कैट्स एंबुलेंस मौक पर पहुंच गईं.

घटना के वक्त 15 लोग मौजूद

घटना के दौरान इमारत में मजदूर और उनका परिवार समेत 15 लोग मौजूद थे. बचाव दल पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे 4 पीड़ितों को बाहर निकाल लिया था और उन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि अभी भी कुछ मलबे में दबे हैं, ऐसे में बचाव दल बाकी के बचे फंसे लोगों निकालने में जुटे हैं. दूसरी तरफ पुलिस के मुताबिक, यह मकान 200 गज में बना हुआ था. वहीं, दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार शाम 6.56 बजे फोन आया और बताया गया कौशिक एन्क्लेव के ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास एक 4 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है. सूचना मिलने के बाद एक-एक करके तुरंत मकल की पांच गाड़ियां मौके पहुंच गईं.

मुख्यमंत्री आतिशी ने जताया दुख

घटना को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से सुनिश्चित किया जाए और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी. वहीं, BJP लोकसभा सांसद मनोज तिवारी रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार से संदेह नहीं किया जा सकता है कि यह घटना बहुत लापरवाही का हिस्सा है. एक चार मंजिला इमारत ढह गई है और इस घटना का जो भी जिम्मेदार है उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- 5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत-चीन के विदेश सचिवों की मीटिंग में हुआ फैसला

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00