Shimla Weather Update: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई भारी बर्फबारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान 112 सड़कें भी बाधित हो गई हैं.
Shimla Weather Update: क्रिसमस से पहले ही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मौसम ने करवट ले ली है. भारी बर्फबारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में मुख्य रूप से ग्रामीण और ऊंचाई वाले इलाकों में 112 सड़कें बाधित हो गई हैं. इस बीच लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किन जगहों पर हुई बर्फबारी
पहाड़ों के कई इलाकों में हुई बर्फबारी से हालात गंभीर हो गए हैं. शिमला, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति समेत कई जिलों में बर्फबारी हुई है. इसके चलते तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ 30 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. यहां बता दें कि मनाली के धुंधी में 1000 से ज्यादा पर्यटक वाहन फंस गए हैं. राजधानी से अपर इलाकों में सड़कों के बीच संपर्क कट गया है. शिमला में दिसंबर महीने में पिछले 9 सालों में दूसरी बार बर्फबारी हुई है.
आपातकालीन टीमें तैनात
इस मुद्दे पर बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शाम 6 बजे तक, कोटखाई में 48, रोहड़ू में 27 और रामपुर, जुब्बल और डोडरा क्वार समेत कई सड़कों के बाधित होने की सूचना मिली थी. बाधित सड़कों की बहाली के लिए मशीनरी और आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है. हालांकि, चंडीगढ़-शिमला और बिलासपुर-धर्मशाला मार्ग चालू हैं. शिमला का सर्कुलर मार्ग पूरी तरह से खुला है. बहाली के प्रयासों को कारगर बनाने के लिए क्षेत्र को 5 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने, जरूरी ना होने पर यात्रा से बचने और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से अपडेट रहने की अपील की है.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) शिमला के अनुसार मंगलवार को भी हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. 25 और 26 दिसंबर को धूप खिली रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 27 और 28 दिसंबर से फिर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी.
यह भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में हुई ‘चिल्ला-ए-कलां’ की शुरुआत, 40 दिन पड़ेगी कड़ाके की सर्दी