Rajasthan News : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले से में लगी एक जीप पलट गई. मामला यह है कि काफिले के पीछे लगी पुलिस की जीप एक मोटर साइकिल से बचने के चक्कर में पलट गई.
Rajasthan News : राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले के सात रविवार को पाली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एक मोटर साइकिल से बचने के लिए काफीले के पीछे चल रही पुलिस की जीप पलट गई. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना उस दौरान हुई जब वसुंधरा राजे पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी से मिलने के लिए जा रही थीं, ताकि उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त कर सकें. लेकिन बीच में ही एक मोटर साइकिल सवार से बचने चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह पलट गई.
प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी
घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ अकाउंट पर लिखा कि मुंडारा से जोधपुर लौटते समय पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम, भागचंद, सूरज, नवीन व जितेंद्र घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया गया है, जहाँ प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.
घटना वाली कार में 7 पुलिसकर्मी मौजूद
पाली के एसपी चूना राम जाट ने बताया कि कार में करीब 7 पुलिसकर्मी सवार थे. उनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं. बाली और कोट बालियान के बीच उन्हें एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की कार एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई. एक बार फिर राजे सड़क मार्ग से पाली जिले के मुंडारा गांव के लिए रवाना हो गई. एक BJP नेता ने बताया कि उनकी कार उस कार के पीछे थी जो सड़क पर तीन बार पलटी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद हम अपनी कार में से तुरंत नीचे उतरे और उसके बाद पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
यह भी पढ़ें- अवैध संबंधों का शक और पत्नी से तलाक… बदला लेने के लिए बनाया बम, जानें क्यों पुलिस भी है हैरान