गुरदासपुर के अमृतबीर सिंह कम उम्र में बनाना चाहते हैं 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड पंजाब के गुरदासपुर जिले में 22 साल के कुंवर अमृतबीर सिंह ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. जुलाई 2024 में उन्होंने एक मिनट में 80 डिक्लाइन नकल पुश-अप लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
Young Athlete Amritbir: पंजाब के गुरदासपुर जिले के 22 वर्षीय युवक युवा एथलीट अमृतबीर (Amritbi) के नाम कई गिनीज बुक रिकॉर्ड दर्ज हैं. युवा एथलीट अमृतबीर ने 14 वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया रिकार्ड बनाया है. इनमें एक मिनट में 86 फिंगर-बैक पुश-अप करना भी शामिल है. जुलाई 2024 में, उन्होंने एक मिनट में 80 डिक्लाइन नकल पुश-अप करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
Young Athlete Amritbir: पंजाब सरकार ने अभी तक कोई सहायता नहीं मिली
young athlete Amritbir: अमृतबीर रोजाना तीन से चार घंटे घर पर ही ट्रेनिंग करते हैं, उन्हें जिम या प्रोटीन-आधारित सप्लीमेंट की सुविधा नहीं मिलती. उनका कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत अन्य से मान्यता मिली है, लेकिन उनकी शिकायत है कि पंजाब सरकार ने अभी तक कोई सहायता नहीं दी है.
Young Athlete Amritbir: अमृतबीर फिलहाल एमए कर रहे हैं और उनका लक्ष्य कम उम्र में 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है.
Young Athlete Amritbir: गुरदासपुर के अमृतबीर सिंह कम उम्र में बनाना चाहते हैं 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड पंजाब के गुरदासपुर जिले में 22 साल के कुंवर अमृतबीर सिंह ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. जुलाई 2024 में उन्होंने एक मिनट में 80 डिक्लाइन नकल पुश-अप लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.