Indian Cricket Team News : भारतीय टीम के बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. शुरुआती समय में बेहद कम मौके मिले थे लेकिन धोनी के संन्यास के बाद वह टीम में स्थाई जगह बनाने में कामयाब हुए.
Indian Cricket Team News : टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि, ऋद्धिमान ने पिछले साल ही संन्यास का एलान कर दिया था और कहा था कि वह रणजी ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे और अब उन्होंने ऐसा ही किया. बंगाल और पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला उनके करियर का आखिर मैच साबित हुआ. हालांकि, वह इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए लेकिन उनकी बंगाल टीम ने जबरदस्त से जीत दर्ज हासिल की.
बंगाल ने 13 रनों से जीता मुकाबला
संन्यास लेने से पहले ऋद्धिमान साहा को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया था. बंगाल और पंजाब के खिलाड़ियों ने मिलकर उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मान किया. दोनों टीमों के बीच इर्डन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में बंगाल ने 13 रनों से मैच अपने नाम कर लिया और इस खुशी में ऋद्धिमान के विदाई समारोह को लेकर जूनियर खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. हालांकि, साहा इस मुकाबले में एक भी रन नहीं बना पाए लेकिन वह शानदार पारी खेलते तो फिर वह पल देखने लायक होता है.
2010 में किया पदार्पण
बता दें कि ऋद्धिमान साहा इंटरनेशन करियर की शुरुआत साल 2010 में हुई थी और उन्हें शुरुआती सालों में बेहद कम मौके मिले थे. लेकिन जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया उसके बाद उन्हें मौके मिलने शुरू हुए. हालांकि, कुछ समय बाद ही ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे टीम में अपनी जगह पक्की करनी शुरू कर दी. इसके बाद साहा एक बार फिर संघर्ष करने लग गए. लेकिन टीम में वापसी नहीं होने के बीच उन्होंने टीम इंडिया से संन्यास का एलान कर दिया.
यह भी पढ़ें- Team India पर भड़के Jos Buttler! कहा- शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को किया इस्तेमाल