Home Latest World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता U-19 T20 वर्ल्ड कप

World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता U-19 T20 वर्ल्ड कप

by Divyansh Sharma
0 comment

Women U19 T20 World Cup Final: भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. इससे पहले साल 2023 में टूर्नामेंट का पहला खिताब जीता था.

Women U19 T20 World Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. महिला क्रिकेट टीम ने दूसरी बार अंडर-19 T-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. रविवार को भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2023 में टूर्नामेंट का पहला खिताब जीता था. गोंगाडी त्रिशा ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

20 ओवर में पूरी टीम 82 रन ऑलआउट

बता दें कि मलेशिया की राजधानी की कुआलालंपुर में रविवार को भारतीय और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी. इस दौरान निर्धारित 20 ओवर में पूरी टीम 82 रन ऑलआउट हो गई. इस दौरान मीके वान वूर्स्ट ने सर्वाधिक 23 रन बनाए. वहीं. 4 प्लेयर्स जीरो पर आउट हो गए. सिर्फ 4 प्लेयर्स ही दहाई का आंकड़ा छू पाए.

भारतीय टीम की ओर से गोंगाडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम के कुल तीन विकेट झटके. इसके अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा शबनम शकील को एक विकेट हासिल हुए.

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, विदाई में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से किया सम्मानित

11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया लक्ष्य

भारतीय टीम की ओर से गोंगाडी त्रिशा ने सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 44 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, सानिका चालके ने 26 और जी कमलिनी ने 8 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. भारतीय टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

पिछली बार की तरह भारतीय महिला टीम का अब तक का अभियान शानदार रहा. टीम ने टूर्नामेंट में अपने सभी सातों मैच में जीत दर्ज की गई है. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था. इस टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा ने की थी.

यह भी पढ़ें: Team India पर भड़के Jos Buttler! कहा- शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को किया इस्तेमाल

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00