IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 3 मैचों की T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम में इस बार युवा भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है.
29 September, 2024
IND vs BAN: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 3 मैचों की T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम में इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए उतरेंगे. पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे. ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम है नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy). नीतीश कुमार रेड्डी T-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी
कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, नीतीश कुमार रेड्डी का जन्म 26 मई 2003 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ है. इनके पिता का नाम के मुत्याला रेड्डी है. नीतीश की मां का नाम मानसा ज्योस्तना है. नीतिश ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. नीतीश के एक सफल क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिता का बहुत बड़ा रोल रहा है. नीतीश घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश और IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज हैं. नीतीश एक ताबड़तोड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं.
नीतीश का घरेलू क्रिकेट और IPL करियर
बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी ने केरल के खिलाफ 27 जनवरी 2020 को रणजी ट्रॉफी मैच में आंध्र टीम के लिए डेब्यू किया. इसके बाद आंध्र प्रदेश के लिए उन्होंने 20 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए करियर की शुरुआत की. 4 नवंबर 2021 को नीतीश ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ T20 में डेब्यू किया. नीतीश ने 18 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया. साल 2024 में नीतीश को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन कर लिया. नीतीश ने अब तक IPL में कुल 9 मैच खेले हैं. उनके नाम IPL में 3 विकेट है. अभी तक IPL में नीतीश ने अपने बल्ले से कुल 219 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खेलने का मंयक यादव को मिला मौका, जानिए कौन है यह खिलाड़ी