Home Sports कौन हैं John Cena की वाइफ Shay Shariatzadeh? जो अपने स्टाइल से जीत लेती हैं लोगों का दिल!

कौन हैं John Cena की वाइफ Shay Shariatzadeh? जो अपने स्टाइल से जीत लेती हैं लोगों का दिल!

by Sachin Kumar
0 comment
Who is John Cena wife Shay Shariatzadeh

John Cena Wife : दुनिया के सबसे मशहूर रेसलर WWE चैंपियन्स जॉन सीना एक शानदार भी एक्टर हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उनकी पत्नी ऐसी दुनिया से दूर रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती हैं.

John Cena Wife : WWE के दिग्गज खिलाड़ी जॉन सीना (John Cena) रेसलर के साथ एक शानदार एक्टर भी हैं. पिछले एक दश में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर भी फिल्में दी हैं. इसके अलावा वह अपनी खूबसूरत वाइफ शे शरीयतजादेह (Shay Shariatzadeh) को लेकर भी काफी चर्चित भी रहते हैं.

4 साल पहले हुई शादी

जॉन सीना और शे शरीयतजादेह ने एक-दूसरे से 12 अक्टूबर, 2020 को शादी कर ली थी. वहीं, शरियातजादेह मूल रूप से ईरान की रहने वाली हैं और एक ग्लोबल सेलिब्रिटी की पत्नी होने के बाद वह लो प्रोफाइल में अपने एडजस्ट करना पसंद करती हैं. वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं, उनका कहना है कि वह निजी जिंदगी को लोगों से दूर रखना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें- ‘रात के खाने को लेकर रूठी…’ भारतीय स्पोर्ट्स एंकर को मिला नोटिस; फिर छोड़ना पड़ा बांग्लादेश

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से की ग्रेजुएशन

जॉन सीना की पत्नी के अलावा शे शरियातजादेह अपनी एक अलग पहचान रखती हैं और वह पेशे एक इंजीनियर हैं. उन्होंने ब्रिटेन की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने यहां पर करीब 2008 से 2003 तक अध्ययन किया था.

सेल्स कंपनियों में किया काम

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शरियातजादेह ने मोटोरोला सॉल्यूशंस जैसी कई ब्रांड कंपनी में काम किया और इसके बाद कनाडा में सोनाटाइप में प्रोडक्शन मैनेजर बन गईं. इंजीनियरिंग के अलावा शरियातजादेह ने प्रमुख कंपनियों में सेल्स एसोसिएट के रूप में सेवा दी है.

रेस्तरां में हुई थी दोनों की मुलाकात

वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने खुलासा किया था कि शरियातजादेह ने उनकी मुलाकात एक वैंकूवर के एक रेस्तरां में हुई थी. उस वक्त वह अपने दोस्तों के साथ डिनर कर रही थी और सीना वहां सुपर बाउल देख रहे थे. सीना की मुलाकात तब हुई जब शरियातजादेह के दोस्तों ने एक तस्वीर मांगी.

यह भी पढ़ें- कौन हैं रेसलर The Rock की पत्नी Lauren Hashian? इन वजहों से है अमेरिका में काफी फेमस!

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00