Home Sports कौन हैं अनिकेत वर्मा? IPL में डेब्यू करते ही बड़े-बड़े सूरमाओं के उड़ाए होश, 13 गेंद पर खेली तूफानी पारी

कौन हैं अनिकेत वर्मा? IPL में डेब्यू करते ही बड़े-बड़े सूरमाओं के उड़ाए होश, 13 गेंद पर खेली तूफानी पारी

by Live Times
0 comment
Aniket Verma In IPL : उत्तर प्रदेश के झांसी के अनिकेत वर्मा IPL में कमाल कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में भी वह मध्य प्रदेश की ओर से ही भाग लेते थे.

Aniket Verma In IPL : उत्तर प्रदेश के झांसी के अनिकेत वर्मा IPL में कमाल कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में भी वह मध्य प्रदेश की ओर से ही भाग लेते थे.

Aniket Verma In IPL : IPL ने कई खिलाड़ियों को पहचान दी है. हर साल इस लीग में भारत के कई युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है. पिछली बार KKR की टीम ने खिताब अपने नाम किया था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ था. SRH पिछली बार अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. मगर खिताबी जंग में वह कमाल नहीं कर पाई. हालांकि, इस बार SRH ने अपने टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया है जिनमें अनिकेत वर्मा का नाम सबसे ऊपर है. आखिर कौन हैं अनिकेत वर्मा जिनके सामने कई खिलाड़ियों के छक्के छूट जा रहे हैं.

कहां से हैं अनिकेत वर्मा?

उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा ने ज्यादतर क्रिकेट मध्य प्रदेश में ही खेला है. घरेलू स्तर के आंकड़ों के मामले में उनके पास दिखाने के लिए कुछ खास नहीं था, उन्होंने राज्य के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला था, जिसमें वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन SRH के स्काउट्स ने उनके हुनर को पहचाना. वह मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग, राज्य की स्थानीय T20 प्रतियोगिता में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वहीं, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बड़े हिटर फेल रहे, तो 23 साल अनिकेत वर्मा ने डटकर मुकाबला किया. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 13 गेंद पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 276.92 रहा, जिसकी बदौलत SRH ने सपाट पिच पर 190/9 का शानदार स्कोर खड़ा किया.

32 गेदों पर लगाया शतक

आपको बता दें कि अनिकेत वर्मा पहली बार IPL का हिस्सा बनने जा रहे हैं. मेगा ऑक्शन के दौरान SRH ने उनपर दांव लगाया है. 23 साल के अनिकेत पिछले साल MP प्रीमियर लीग में कमाल किया था. तब उन्होंने 32 गेंदों पर शतक लगाकर सबको अपनी ओर आकर्षित किया था. इस बार के IPL में SRH ने उन्हें 30 लाख में खरीदा है. अनिकेत वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के प्रैक्टिस मैच में भी दमदार खेल दिखाया था. इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों पर 46 रन बनाए. इसमें श्रीलंकाई स्पिनर कामिंडू मेंडिस के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़े थे.

चाचा ने पहुंचाया IPL के मैदान तक

गौरतलब है कि अनिकेत वर्मा ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिखा था. तब वह सिर्फ 3 साल के थे. उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. इस दौरान उनका पालन-पोषण उनके चाचा अमित वर्मा ने की थी. उन्होंने अनिकेत को 10 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन कराया था.

यह भी पढ़ें: धोनी के लिए उनके फैन्स की दीवानगी बनी मुसीबत, टीम CSK को भी पहुंच रहा है नुकसान; अंबति रायडू ने दिया बड़ा बयान

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00