Virat Kohli News : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी कोशिश है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह अपनी फॉर्म में आ जाएं. इसी कड़ी में वह पूर्व कोच के पास ट्रेनिंग लेने पहुंचे हैं.
Virat Kohli News : भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन कहलाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. रन मशीन पिछले कुछ सीरीज में एक के बाद एक मुकाबले में फैल साबित हो रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दौरान भी उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था. साथ ही विराट कोहली अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने प्रदर्शन को शानदार बनाना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने एक पूर्व दिग्गज से मदद ली है और लगातार उस पर काम कर रहे हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- ICC ने किया Men’s T20 Team का एलान, रोहित शर्मा समेत 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल; देखें प्लेइंग-11
प्रैक्टिस करने का वीडियो हुआ वायरल
यह सही बात है कि विराट कोहली को अपने बुरे दिनों में एक पूर्व बल्लेबाज कोच की याद आ गई है और वह उन्हीं के मार्गदर्शन में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें रन मशीन को भारतीय टीम के पूर्व कोच संजय बांगर के साथ बल्लेबाजी की टिप्स लेते हुए देखा गया है. साथ ही रन मशीन का गंभीरता के साथ प्रैक्टिस करने का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की मौजूदगी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान बांगर रन मशीन को ऑफ स्टंप पर जाती गेंदों पर प्रैक्टिस करवा रहे हैं. आपको बताते चलें कि हाल ही में विराट कोहली सबसे ज्यादा ऑफ स्टंप गेंद पर आउट हो रहे थे.
संजय बांगर के साथ रहा पुराना रिश्ता
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रहे संजय बांगर की बात करें तो वह साल 2014 से 2018 तक लगातार बल्लेबाजों को कोचिंग देने का काम कर रहे थे और भारतीय टीम को नई ऊंचाईयों पर भी लेकर गए थे. एक बार फिर क्रिकेट के जादूगर विराट कोहली अपने बुरे दौर में उनके पास पहुंचे हैं. बता दें कि एक समय ऐसा था जब विराट कोहली से गेंदबाज मैदान पर धर-धर कांपा करते थे. इसी बीच उनका भरोसा जगा है कि वह संजय बांगर की कोचिंग में सही मार्गदर्शन मिलेगा, क्योंकि जब बांगर टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे थे उस वक्त विराट कोहली दुनिया में रनों का अंबार लगा रहे थे.
यह भी पढ़ें- Tilak Verma ने रचा इतिहास, चेन्नई में महारिकॉर्ड बनाकर किया हैरान; विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे