Ranji Trophy 2024: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है.
25 September, 2024
Ranji Trophy 2024: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने को लेकर खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. DDCA ने इसको लेकर 84 खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में प्रीमियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज तर्रार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक बार फिर 84 सदस्यीय दिल्ली रणजी ट्रॉफी संभावितों की सूची में शामिल किया गया है. हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का नाम इस सूची में नहीं है.
कुछ ही मैच खेलेंगे कोहली और पंत
रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. विराट कोहली और ऋषभ पंत मौजूदा रणजी ट्रॉफी के कुछ ही मैच खेलेंगे. टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे इसलिए रणजी ट्रॉफी के सभी मैचों में भाग नहीं लेंगे. विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेली थी. ऋषभ पंत ने आखिरी बार कोविड-19 से पहले दिल्ली के लिए लाल गेंद का खेल खेला था.
कई और बड़े खिलाड़ियों को मिला मौका
DDCA की ओर से जारी संभावित खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली और ऋषभ पंत के अलावा नवदीप सैनी, आयुष बडोनी, अनुज रावत और यश धुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला जाएगा.