Vadodara Guinness World Record: गुजरात वडोदरा की रहने वाली जैमिनी ने 9 साल की उम्र में हुला हूपिंग में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है रिकॉर्ड बुक में उसका नाम पहले भी दर्ज हो चुका है.
29 May, 2024
Vadodara Guinness World Record: 9 साल की जैमिनी प्रशांत सोनी ने हुला हूपिंग में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जैमिनी इससे पहले भी एक मिनट में बालों के बन के चारों ओर सबसे अधिक हुला हूप घुमाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं. वडोदरा की रहने वाली जैमिनी ने 153 चक्कर लगाए, जो पिछले रिकॉर्ड 138 से बेहतर था. आपको बता दें कि पिछले साल 9 वर्षीय जैमिनी प्रशांत सोनी ने एक मिनट में बालों के बन के चारों ओर सबसे अधिक हुला हूप घुमाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
खुशी जाहिर करते हुए जैमिनी प्रशांत सोनी ने बताया कि मैंने यूट्यूब वीडियो देखकर हुला हूप और इसके कई ट्रिक्स सीखे. मैंने अपने माता-पिता को हुला हूप के बारे में बताया और कहा कि मुझे यह पसंद है.
Vadodara Guinness World Record: कैसे हुई हुला हूप की शुरुआत
वहीं जैमिनी की मां अंकिता सोनी का कहना है कि हमें इससे पहले हुला हूप के बारे में नहीं पता था. लेकिन जैमिनी इसे लेकर बिल्कुल पागल थी. वह बचपन से इसके बारे में इंटरनेट पर खोजती रहती थी. पहले उसने यूट्यूब पर हुला हूप को खोजा. फिर इसके बाद हमने उसे एक बेसिक हूप दिलवाया और उसने इसके साथ अभ्यास करना शुरू किया. देखते ही देखते वो इसमें बेहतर हो गई. इसके बाद हमने ऑनलाइन क्लास की खोज की क्योंकि हमारे क्षेत्र में ऐसी कोई क्लासेस उपलब्ध नहीं थी. इसके अलावा उसने ऑनलाइन क्लासेस की मदद से अपनी ट्रेनिंग पूरी की.
Vadodara Guinness World Record: हर दिन एक घंटे का अभ्यास
जैमिनी की मां ने बताया कि उनकी बेटी हुला हूप को लेकर काफी इमोशनल है. वह इस कौशल को निखारने के लिए हर दिन कम से कम एक घंटे अभ्यास करती हैं. उन्हें उम्मीद है कि वो भविष्य में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाएंगी.
यह भी पढ़ें : E-Buses in Srinagar: स्मार्ट ई-बसें श्रीनगर के सिटी ट्रांसपोर्ट में लाईं क्रांति, सरकार की भी बढ़ी कमाई