yoga In Asian Games : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों में भी योग को शामिल किया जा सकता है.
yoga In Asian Games : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योग को शामिल करने की वकालत की, क्योंकि देश योग की लोकप्रियता को और बढ़ाना चाहता है. ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह को लिखे एक लेटर में पीटी उषा ने महाद्वीप के खेल समुदाय से एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योग को शामिल करने की अपील की है.
अभियान चला सकता है भारत
उषा ने लेटर में लिखा है- ‘दुनिया ने 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया और इसका ग्लोबली रिएक्शन जबरदस्त रही है. पूरे देश में लोगों ने योग को अपनाया है और लाभ उठाया है.’ उन्होंने कहा कि खेल के सबसे बड़े समारोह में योग को शामिल करने की कोशिशों का नेतृत्व करना भारत के लिए अहम है. उन्होंने कहा कि भरोसा है कि योग के आध्यात्मिक घर और विश्वगुरु के रूप में भारत एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों में भी इस खेल को शामिल करने के लिए अभियान चला सकता है.
मनसुख मंडाविया ने की सराहना
उन्होंने कहा कि पेरिस में प्रसिद्ध लौवर म्यूजियम अगले महीने ओलंपिक से पहले विजिटरों को ट्रेनरों के साथ योग सेशन में भाग लेने का मौका देगा. आईओए अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया एशियाई खेलों में योग को बढ़ावा देने के विचार के लिए बहुत प्रोत्साहित और सराहना कर रहे थे. उषा ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें लगता है कि एशियाई खेलों में शामिल किया जाना इस खेल को ओलंपिक में ले जाने की दिशा में पहला कदम होगा. हमें अपने स्वदेशी खेल को ऐसे मंचों पर लाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के बीच सूर्यकुमार यादव के लिए बुरी खबर, बुमराह और कुलदीप की बल्ले-बल्ले