Champion Trophy 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
Champion Trophy 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने का एक बेहतरीन मौका है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच खेले गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया ने 2 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच ICC वनडे वर्ल्ड कप में 14 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैचों जीत दर्ज की है, जबकि 5 मैचों में भारत को जीत मिली है. ऐसा में आज खेले जाने वाले मैच में दोनों ही टीम ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे के लिए कड़ी मशक्कत करने वाले हैं.
टीम इंडिया को मिल रहा है दुबई पिच पर फायदा
यहां बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार लाने की कोशिश कर रही है. ऐसा नहीं है कि पिच से इतनी टर्न मिल रही है कि भारतीय गेंदबाजों कामयाब रहे है बल्कि इन पिचों पर उनका संयम कारगर साबित हुआ है.
सिर दर्द बने कुछ खिलाड़ी
सेमीफाइन से पहले भारत के लिए कुछ खिलाडियों के फॉर्म बेहद सिर दर्द बन गया है. उनमें से एक हैं KL राहुल. टीम प्रबंधन ने राहुल पर भरोसा जताया था, लेकिन उनकी कीपिंग ने कोई खास जादू नहीं चलाया. ऐसे में क्या भारत केएल राहुल को बाहर करके ऋषभ पंत को टीम में शामिल करेगी? यह सवाल हर क्रिकेट फैंन के मन में चल रहा है.
भारत के पास हैं अच्छे स्पिनर
वहीं, भारतीय स्पिन चौकड़ी वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लिए, उन्होंने 39 ओवरों में 128 डॉट गेंद डाली. केन विलियमसन जैसा धैर्यवान बल्लेबाज भी अक्षर पटेल के गेंदबाजी के चलते अपनी आपा खो बैठे और केएल राहुल की स्टम्पिंग का शिकार हो गया.
भारत का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: आज भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा आखिरी ग्रुप मैच, कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?