Ind vs Eng : भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है जहां पर टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना ली है. इसी बीच तिलक वर्मा ने एक नया रिकॉर्ड बनाकर विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.
Ind vs Eng : टीम इंडिया का दूसरे टी-20 मुकाबले में जलवा बरकरार रहा है और इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. दूसरे मुकाबले में जीत के हीरो रहे बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने नाबाद ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले के साथ ही तिलक वर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने बिना आउट हुए 300 रनों का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं उन्होंने विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है.
कई बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
तिलक वर्मा ने बिना आउट हुए 4 पारियों में 318 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली (258), संजू सैमसन (257), रोहित शर्मा (253) और शिखर धवन (252) करके दिखाया था. लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पिछली पारियों में 19, 120 और 107* बनाए थे जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी में 72 रन बनाकर अपना स्कोर बिना आउट 318 तक पहुंचाया दिया. वहीं, यह रिकॉर्ड तिलक वर्मा से पहले मार्क चैपमैन के नाम था जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल दो बार आउट हुए बिना 271 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड
वहीं, अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में अभी तक बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम था. चैपमैन ने तिलक वर्मा से पहले बिना आउट हुए 272 रन बनाकर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वर्तमान में तिलक वर्मा क्रिकेट खेल रहे हैं और उम्मीद है कि उनका लंबा समय मैदान पर बीतने वाला है ऐसे में उनके पास मौका रहेगा कि वह 318 रनों का रिकॉर्ड भी खुद ही तोड़े. वह अभी तक चार पारियों में नाबाद 318 रन बना चुके हैं और यह अभी आगे बढ़ाने का बड़ा मौका है.
यह भी पढ़ें- ICC ने किया Men’s T20 Team का एलान, रोहित शर्मा समेत 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल; देखें प्लेइंग-11