IPL Players : IPL का आगाज 22 मार्च से हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट में 5 ऐसे क्रिकेटर हैं जो शादी के बाद पहली बार IPL खेल रहे हैं.
IPL Players : IPL का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों की वाइफ और गर्लफ्रेंड स्टेडियम में पहुंच रही हैं. वहीं, इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो शादी के बाद पहली बार IPL खेल रहे हैं. उनके लिए लेडी लक कितना शानदार होगा ये तो समय ही बताएगा. इस लिस्ट में कोलकाता नाइटराडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर से लेकर कारामाती खान यानी राशिद खान शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो शादी के बाद पहली बार IPL खेल रहे हैं.
वेंकटेश अय्यर

टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल IPL खिताब दिलाने वाले वेंकटेश अय्यर ने शादी कर ली है. उन्होंने 2 जून, 2024 को अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रघुनाथन के साथ शादी की. श्रुति के साथ शादी के बाद अय्यर की किस्मति IPL ऑक्शन में चमक उठी. उन्हें KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा. वहीं, उन्हें उप कप्तान भी बनाया है. अब देखना ये होगा कि वेंकटेश का लेडी लक IPL के मैचों में कितना काम आता है.
राशिद खान

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भी शादी के बाद IPL खेलने के लिए भारत आए हैं. राशिद ने 3 अक्टूबर, 2024 को काबुल में शादी की थी. राशिद IPL में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं.
डेविड मिलर

विदेशी खिलाड़ियों में डेविड मिलर भी शादी के बाद पहली बार IPL खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. डेविड ने 28 मई, 2024 को अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस के साथ शआदी के बंधन में बंध गए.
चेतन सकारिया

इस लिस्ट में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का नाम भी शामिल है. KKR ने उमरान मलिक की जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को शामिल किया है. उमरान IPL से बाहर हो चुके हैं. वहीं, KKR ने चेतन को 75 लाख में खरीदा है. सकारिया ने पिछले साल 2024 में अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा के साथ शादी की है.
हरप्रीत बरार

मिस्ट्री स्पिनर हरप्रीत बरार ने मार्च 2025 में मॉली संधू के साथ शादी में बंध गए हैं. सोशल मीडिया से मालूम चलता है कि संधू डॉक्टर हैं. हरप्रीत IPL में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. उनकी गेंदों को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है. वहीं, वो बड़े बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं.
यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर का उड़ाया मजाक, बातचीत का वीडियो हुआ वायरल