SL vs NZ: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने बड़ी बात कही है.
17 September, 2024
SL vs NZ: न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरूआत 18 सितंबर से श्रीलंका के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में होगी. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा. इसी बीच श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में मैच खेलना और जीतना कठिन है. ग्लेन फिलिप्स ने टीम के अच्छे प्रदर्शन पर जोर दिया और कहा कि न्यूजीलैंड दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अच्छे फॉर्म में हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी
बता दें कि श्रीलंका की टीम पिछले दो सीरीज से कमाल का प्रदर्शन कर रही है. श्रीलंका के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हराया था. वहीं इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत खेली जानी वाली यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है. न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान है.
कौन हैं ग्लेन फिलिप्स?
ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 2017 में किया था. ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए अब तक 30 वनडे खेले हैं, जिसमें से उन्होंने कुल 735 रन बनाए हैं. ग्लेन फिलिप्स ने 74 T20 मैच भी खेले हैं. T20 में इन्होंने 1817 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को लगा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोस बटलर हुए बाहर, अब यह खिलाड़ी संभालेगा कमान