IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. इस टीम में IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मौका दिया गया है.
29 September, 2024
IND vs BAN: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को टीम में खेलने का मौका मिला है. वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में लगभग पांच महीने के पुनर्वास को पूरा करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल होंगे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई वाली टीम में सीनियर खिलाड़ी के रूप में केवल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही होंगे. T-20 सीरीज में उन्हीं खिलाडियों को ही मौका दिया गया है जिन्होंने हाल ही में हुए IPL में अच्छा प्रदर्शन किया था. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है. पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच नई दिल्ली में 9 अक्टूबर को और तीसरा मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को होगा.
वरुण की तीन साल बाद टीम में हुई वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. वरुण चक्रवर्ती साल 2021 से ही टीम से बाहर चल रहे थे. वहीं, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के बाद बैकअप सीमर ऑलराउंडर के रूप में नितीश रेड्डी को टीम में जगह मिली है. नितीश रेड्डी चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए थे. रियान पराग, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को टीम में खेलने का मौका दिया गया है.
T20 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें: ICC की बैठकों में BCCI प्रतिनिधियों को चुनना AGM का मुख्य एजेंडा, इन दो नामों पर हो रहा विचार