Home Sports Pakistani Cricketers Married Indian : भारत के दामाद बन चुके हैं पाकिस्तान के ये क्रिकेटर, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

Pakistani Cricketers Married Indian : भारत के दामाद बन चुके हैं पाकिस्तान के ये क्रिकेटर, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

by Live Times
0 comment
Pakistani Cricketers Married Indian : पाकिस्तानी क्रिकेटर्स न सिर्फ अपने ही देश में बल्कि भारत में भी काफी पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भारतीय लड़की से शादी कर ली है.

Pakistani Cricketers Married Indian : पाकिस्तानी क्रिकेटर्स न सिर्फ अपने ही देश में बल्कि भारत में भी काफी पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भारतीय लड़की से शादी कर ली है.

Pakistani Cricketers Married Indian : भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है. दोनों ही देश जब मैदान पर भिड़ते हैं तो पूरी दुनिया इस मैच को देखने में लग जाती है. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स न सिर्फ अपने देश में बल्कि भारत में भी काफी पसंद किए जाते हैं और यही वजह है कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भारतीय लड़की से शादी कर ली है. इनमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर अब्बास समेत कई क्रिकेटर्स शामिल हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं इन क्रिकेटर्स के बार में.

जहीर अब्बास और रीता लूथरा

जहीर अब्बास पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने साल 1980 के दशक में ग्लूस्टरशायर से एक काउंटी अनुबंध भी हासिल किया था. जब वे टूर्नामेंट में खेलने के लिए यूनाइटेड किंगडम में थे, तब उनकी मुलाकात रीता लूथरा से हुई, जो उसी देश में इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं. दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और फिर वर्ष 1988 में शादी कर ली. वहीं, पाकिस्तानी अखबार द नेशन की मानें तो दंपति के परिवारों ने ज्यादा विरोध नहीं किया और साथ ही अब्बास के पिता रीता के पिता के दोस्त थे. बाद में रीता ने अपना धर्म बदल लिया और उन्होंने अपना नाम बदलकर समीना अब्बास कर लिया.

मोहसिन खान और रीना रॉय

मोहसिन खान भी पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने साल 1977 से लेकर 1986 के बीच 48 टेस्ट और 75 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 2709 रन और वनडे में 1877 रन हैं. मोहसिन ने वर्ष 1983 में भारतीय एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी, लेकिन 1990 के दशक में दोनों का तलाक हो गया. मोहसिन भारतीय फिल्मों में एक्टिंग कर रहे थे तब उनकी मुलाकात रीना रॉय से हुई थी. मोहसिन की पहली फिल्म बटवारा थी. इसके बाद साथी भी हिट रही थी. रीना से तलाक के बाद मोहसिन फिलहाल कराची में रह रहे.

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा

पाकिस्तान टीम के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ 12 अप्रैल, 2010 को हैदराबाद में शादी की थी. सानिया और शोएब की मुलाकात आस्ट्रेलिया में हुई थी. जहां दोनों के बीच करीबी बढ़ी और दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया. इनका एक बेटा इजहान मिर्जा भी है. हालांकि, अब दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं.

हसन अली और शामिया आरजू

हसन अली ने साल 2019 में भारत के हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से शादी की थी. शामिया पेशे से एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं. दोनों की शादी दुबई में हुई थी. हसन अली की मानें तो शामिया आरजू से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. कुछ समय दोनों एक-दूसरे से मिले और बाद में हसन अली ने शामिया को प्रपोज किया जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़ें: BCCI ने तोड़ा नियम, मिलेगी एक ही दिन की छूट; चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों के साथ होगा परिवार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00