IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया दूसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई. इसमें मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की.
IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया दूसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पर्थ टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की है. मेजबान टीम ने 10 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की. ये टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया.
सबसे छोटे टेस्ट मैच
इस मैच के दौरन भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ 180 रन ही बना पाई. मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ढेर हो गई थी. वहीं, अपनी पहला पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे दिन टीम इंडिया पहले सेशन में 175 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रॅलिया को 19 रनों का टारगेट मिला जिसमें उसने जीत हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया में गेंदों के लिहाज से हुआ ये चौथा सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया पिंक बॉल टेस्ट मैच सिर्फ 1031 गेंदों में ही पूरा हो गया. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 1950 में खेला गया टेस्ट मैच 1034 गेंदों में पूरा हुआ था.
इंदौर टेस्ट का टूटा रिकॉर्ड
इस दौरान इंदौर टेस्ट का रिकॉर्ड भी टूट गया है. दरअसल, मार्च 2023 में भारत में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एक मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कुल 1135 गेंदों में ही खेल पूरा हो गया था. इस टेस्ट को भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही जीता था. इसके पहले साल 2012 में पर्थ में 1200 गेंदों, साल 2004 में मुंबई में 1213 गेंदों और साल 2020 में एडिलेड में 1246 गेंदों में मैच खत्म हो गया था.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान ने जताई चिंता, कहा नए खिलाड़ी बदल सकते हैं तस्वीर