Home Sports बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में किसे मिला मौका और कौन हुआ OUT, यहां जानें फुल डिटेल्स

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में किसे मिला मौका और कौन हुआ OUT, यहां जानें फुल डिटेल्स

by Pooja Attri
0 comment
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में किसे मिला मौका और कौन हुआ OUT, यहां जानें फुल डिटेल्स

Team India Plyers Announce: भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले टेस्ट में शामिल किया गया है. उनकी 20 महीने बाद वापसी हुई है.

09 September, 2024

Team India Plyers Announce: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इसमें ऋषभ पंत की करीब 20 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. यह अलग बात है कि मोहम्मद शमी टेस्ट टीम में जगह बनाने में विफल रहे और उनकी जगह उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी शुरुआती टेस्ट के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह की भी वापसी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Team India’s fast bowler Jaspreet Bumrah) की भी टीम में वापसी हुई है. बताया जा रहा है कि वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ और टेस्ट मैच खेलेंगे. बता दें कि जसप्रीत बूमराह आखिरी बार टी20 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम में थे. इसी तरह विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए ब्रेक लेने से इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. जसप्रीत बूमराह की बात करें तो मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में 22 से 25 दिसंबर तक खेलने के बाद कुछ दिनों बाद 30 दिसंबर को पंत एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इस साल आईपीएल में उनकी वापसी हुई. के. एल. राहुल भी टेस्ट टीम में लौट आए हैं जिन्हें हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद चोट लगी थी. उन्होंने रविवार को बेंगलुरू में खत्म हुई दलीप ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारत बी के खिलाफ भारत ए के लिए 37 और 57 रन की शानदार पारी खेली.

मोहम्मद शमी को झटका

मोहम्मद शमी टेस्ट टीम में जगह बनाने में विफल रहे. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था. वहीं बॉलर यश दयाल ने पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाई। दयाल ने 2018 में पदार्पण के बाद 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 76 विकेट झटके हैं.

19 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच

उधर, उम्मीद के मुताबिक रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना स्थान बरकरार रखा. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतनी फेमस? भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाते हैं मुकाबले; जानें क्या है इसका इतिहास

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00