T20 World Cup 2024 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिच बनाने का काम शुरू हो चुका है.
01 May, 2024
T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है और यह पहली बार है कि अमेरिका वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रही है. इसके लिए आईसीसी ने तैयारियां तेज कर दी है और अब इसे शुरू होने में करीब 1 महीने से ज्यादा का समय रह गया है. अमेरिका के नासाउ काउंटी स्टेडियम में विश्व कप के मुकाबले खेले जाने हैं और इसके लिए तेजी से पिच तैयार की जा रही है.
एडिलेड ओवल हेड क्यूरेटर डोमियन हॉफ रखेगी पिच पर निगरानी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (New York, Nassau International Cricket Stadium) में पिच बनाने का काम शुरू हो चुका है. एडिलेड ओवल हेड क्यूरेटर डोमियन हॉफ की निगरानी में नासाउ स्टेडियम की पिच तैयार की जाएगी.
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला मैच
बता दें कि न्यूयॉर्क में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 3 जून को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. 20 ट्रकों से पिचों को फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क लाया जाएगा. टी-20 के नासाउ में करीब 8 मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में विश्व कप के लिहाज यह स्टेडियम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं इस स्टेडियम में एक साथ 34 हजार दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.