T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम ने T20 विश्व कप जीतने के बाद देश में कदम रखा तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. इन पलों को याद करते हुए तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा कि ‘मैं सपने में जी रहा हूं’.
08 July, 2024
T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम ने अमेरिका में 17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीतकर इतिहास दोहरा दिया. जीत के बाद टीम इंडिया का देश के लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. इसी बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार को कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से ‘सपने में जी रहे हैं’. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के शानदार स्वागत के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया. आपको बता दें कि बुमराह ने टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाए थे और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.
क्रिकेट फैंस का आभार
जसप्रीत बुमराह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि विश्व कप जीतने के बाद देश में लोगों ने जो शानदार स्वागत किया उसका मैं आभारी हूं. मैं अब भी एक सपना जी रहा हूं. इसने मुझे खुशी से भर दिया है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह घर वापसी का आनंद ले रहे हैं. साथ ही इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ नाश्ता और मुंबई की सड़कों पर लाखों क्रिकेट फैन्स के बीच विजय परेड भी शामिल है. वीडियो में उस पल को भी दिखाया गया है जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व कप जीतने के लिए जसप्रीत बुमराह की सराहना की थी.
पीढ़ी में एक बार आने वाला खिलाड़ी
बता दें कि तेज गेंदबाज बुमराह ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ मिलकर टी-20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया. इन दोनों गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में मुकाबले का रुख मोड़ दिया, जहां साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी. दोनों गेंदबाजों ने अफ्रीका के कई विकेट चटकाए और भारतीय टीम को 7 रनों से मैच में जीत दिलाई. वहीं, विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बुमराह ‘पीढ़ी में एक बार आने वाला’ खिलाड़ी है, जिसके बाद ग्राउंड में मौजूद दर्शकों ने बुमराह के लिए जमकर नारे लगाए.