Syed Mushtaq Ali Trophy : सूर्यकुमार यादव ब्रेक के बाद एक बार फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से आंध्र के खिलाफ मैदान में लौटेंगे. वहीं, अय्यर की कप्तानी में सूर्या बल्लेबाजी करेंगे.
Syed Mushtaq Ali Trophy : भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दो हफ्ते का ब्रेक लिया था. लेकिन एक बार फिर वह आंध्र के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में मुंबई की तरफ से वापसी कर रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 3 दिसंबर को होने वाले मैच में सूर्यकुमार यादव मैदान में दिखेंगे. इस मुकाबले में वह कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि कमान श्रेयस अय्यर के पास रहेगी.
अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई की तरफ से कुछ शुरुआती मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे और इसके बारे में उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ को सूचना दे दी थी. अब सूर्या को अय्यर की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है और वह मुंबई की तरफ से सभी प्रारूप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही सूर्यकुमार यादव मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लेंगे.
सूर्या टॉप 4 में करते हैं बल्लेबाजी
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए टॉप 4 में बल्लेबाजी करते हैं. अब टीम मैनेजमेंट और कप्तान श्रेयस अय्यर उनकी बल्लेबाजी पर फैसला लेंगे. एमसीए के अधिकारी ने श्रेयस अय्यर से पूछा कि सूर्या किस पॉजिशन में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक टीम मैन है, वह किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं. साथ ही अगर टीम चाहेगी तो वह अपनी पॉजिशन का त्याग भी कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया की कप्तानी भी करते हैं रणजी ट्रॉफी भी खेलते हैं और जब भी वह फ्री होते हैं तो मुंबई की तरफ से मैदान में होते हैं.
यह भी पढ़ें- ICC ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी! हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के लिए हुआ राजी; खुन्नस में रखी शर्त