Border–Gavaskar Trophy : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 10 साल बाद गंवाने के बाद सुनील गावस्कर का विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दोनों का भविष्य सेलेक्टर पर निर्भर करेगा.
Border–Gavaskar Trophy : भारतीय टीम के पू्र्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद सीरीज गंवाने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीते 6 महीनों में टीम के खराब प्रदर्शन करने की बारीकी से जांच करने के बाद पता चलता है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा का टेस्ट का भविष्य अब सेलेक्टर्स के हाथों में है. रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर गावस्कर ने कहा कि वह दोनों कितने समय तक टीम में बने रहते हैं यह वास्तव में चयनकर्ताओं के ऊपर निर्भर करेगा.
10 साल बाद सीरीज को गंवाया
अंतिम मुकाबले में हार के साथ ही टीम इंडिया ने 10 साल बाद सीरीज तो गंवा ही दी इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) से भी बाहर हो गई. अब यह सोचना होगा कि ऐसा क्यों हुआ? रविवार को समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह नहीं बना पाई है. इस हार का मुख्य कारण था कि बल्लेबाजों की तरफ से रन नहीं बना पाना और इसकी मजबूत कड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर थी, लेकिन उनकी ओर से रन नहीं बनाने की वजह से सीरीज हार गई.
कोहली की रही फ्लॉप बल्लेबाजी
BGT में विराट कोहली ने 9 पारियों में नाबाद शतक समेत कुल 190 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 5 पारियों में मात्र 31 रन ही बना सके. गावस्कर ने सीरीज के बीच में बल्लेबाजों की तरफ से रन नहीं बनाने को लेकर उनकी विफलताओं की तरफ इशारा किया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. पूर्व कप्तान ने कहा कि यह साफ है कि बीते छह महीनों में बल्लेबाजी पूरी तरह असफल रही है और यही वजह रही कि हमें जिन मैचों में जीत दर्ज करनी थी उन्हें हमने आसानी से खो दिया. अब उम्मीद है कि चयनकर्ता इस बात ध्यान रखेंगे कि साल 2027 में फाइनल के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. इसी बीच उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि अब युवा पीढ़ियों को भी मौका दिया जाए.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की चोट पर शास्त्री और पोंटिंग ने खड़े किए सवाल, कहा- उनके शामिल होने से भारत को फायदा मिलता