Big Bash League 2024-25 : बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मार्कस स्टोइनिस की कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Big Bash League 2024-25 : ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2024-25 खेला जा रहा है जिसका जादू हर क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट के अभी तक 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसी बीच मेलबर्न स्टार्स और रेनेगेड्स के बीच 32 मुकाबला खेला गया जिसका एक कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला यह है कि मार्कस स्टोइनिस 9 गेंद पर 18 रन बनाकर पिच पर टिके हुए थे. इसके बाद उन्होंने टॉम रॉजर्स की गेंद पर हवा में एक शॉट खेला जहां एक समय लगा कि यह गेंद बाउंड्री पार छह रह देकर जाएगी, लेकिन फिर हैरान कर देने वाला कैच पकड़ लिया.
कैच ने मैक्सवेल-स्टोइनिस की जोड़ी को तोड़ा
दरअसल मामला यह है कि मेलबर्न स्टार्स का स्कोर 7.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 55 रन था उस वक्त पिच ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस पिच पर टिके हुए थे जहां दोनों बल्लेबाजों के ऊपर स्कोर बोर्ड को बढ़ाने का दबाव था. इसी बीच टॉम रोजर्स की गेंद पर सामने की तरफ हवा में शॉट खेला जहां एक समय लगा कि यह छक्का होगा. लेकिन वहां पर खड़े प्लेयर केन रिचर्डसन ने बाउंड्री के पास कैच पकड़ लिया. इसके बाद वहां पर मौजूद दर्शक हैरानी भरी नजर से एक-दूसरे को देखने लगे और इसी बीच टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का भी मुंह फटा रह गया और उनके रिएक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Even @DjokerNole couldn't believe this!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2025
Marcus Stoinis gets caught after hitting a high ball, and Novak Djokovic reacts accordingly! #BBL14 pic.twitter.com/7eaGv3xLza
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
नोवाक जोकोविच का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक 1 लाख 80 हजार लोग देख चुके हैं, 4.2 हजार यूजर्स लाइक कर चुके हैं और 270 के करीब लोग रिट्विट कर चुके हैं. यह वीडियो Big Bash League ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट किया है जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने 10 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बता दें कि वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया में दो प्रमुख खेलों का आयोजन हो रहा जिसमें बिग बैश लीग और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 (टेनिस) हैं.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, क्या इंजरी के बाद जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर?