T20 World Cup 2024 : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर 9 विकेट की शानदार जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री कर ली है.
27 June, 2024
T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान पर 9 विकेट की शानदार जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एंट्री कर ली है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की. इसके साथ ही टीम ने अपने ऊपर लगा चोकर्स का दाग भी मिटा डाला. साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. आपको बता दें कि गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. इन दोनों में से जो टीम जीतेगी वह फाइलन में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.
अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी हुए फ्लॉप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम की शुरुआत ही खराब रही और नतीजा यह हुआ कि वो 11.5 ओवर में 10 विकेट पर 56 रन बना पाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 8.5 ओवर में एक विकेट देकर 60 रन बना लिए. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.
पहली बार फाइनल्स में साउथ अफ्रीका
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले साल 2014 में ये टीम सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थीं. तब श्रीलंका ने भारत के खिलाफ मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था. वहीं, दक्षिण अफ्रीका 2009 में भी सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी.
यह भी पढ़ेंःMONSOON 2024: NCR में राहत की बरसात, IMD ने किया दिल्ली में मानसून पहुंचने का एलान; फटाफट नोट करें डेट