SA20 : साउथ अफ्रीका में प्रीमियर लीग के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. इसी बीच लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ का कहना है कि यह साउथ अफ्रीका की सफलता की कहानी में नया योगदान देने का काम करेगी.
SA20 : भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर साउथ अफ्रीका का प्रीमियर लीग SA20 काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. इसी बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि SA20 ने दक्षिण अफ्रीका में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच की खाई को पाटने का काम किया है. इसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर करने के साथ एक नया मंच प्रदान करना है, जिस तरह से IPL में भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलता है. गुरुवार को SA20 के थर्ड एडिशन की शुरुआत होने जा रही है और स्मिथ का कहना है कि यह दक्षिण अफ्रीका की सफलता की कहानी में योगदान देने का काम करेगी.
हमारे खिलाड़ियों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ
ग्रीम स्मिथ ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच दुर्भाग्य से काफी अंतर हो गया है और मुझे लगता है कि SA20 हमारे प्लेयर्स को दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने उस अंतर को पाटने का काम करेगा. क्योंकि फ्रेंचाइजी बेहतरीन कोच के साथ शानदार फिजियो भी लाती है. स्मिथ ने बताया कि SA20 न केवल दक्षिण अफ्रीका में नए प्रशंसकों को क्रिकेट से परिचित कराया है बल्कि घरेलू क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय पर तैयार किया है. इसके अलावा कई ऐसे घरेलू खिलाड़ी हैं जिन्होंने SA20 से पहले कभी प्रीमियर लीग नहीं देखा होगा. उन्होंने आगे कहा कि दबाव में आने के बाद कई ऐसे खिलाड़ी तैयार होंगे जो आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकेंगे और भारत की तरह प्लेयर तैयार होंगे जिन्होंने क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है.
SA20 से युवाओं को मिलेगा नया अवसर
SA20 को लेकर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि मैं सही दिशा में प्रगति देखकर काफी खुश हूं. तीन-चार साल पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में था उसमें लगातार विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने देखने को मिल रही थीं. उन्होंने बताया कि बीते एक साल में क्रिकेटरों का प्रदर्शन देखने से लग रहा है कि बल्लेबाजों में काफी सुधारा आया है. दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआती समय से ही तेज गेंदबाजों को तैयार करने के लिए जाना जाता है. वह काफी मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है और आने वाले 6 महीनों में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा अवसर है. उन्होंने इसलिए कहा कि क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के पास SA20 के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है जहां पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखा सकते हैं और यही वजह है कि आने वाले 6 महीने काफी अहम होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- सेलेक्टर्स के हाथों में रोहित और कोहली का ‘टेस्ट भविष्य’…’ जानें ऐसा क्यों बोले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर