WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. यह स्थान उन्हें श्रीलंका को हराने के बाद हासिल हुआ है.
WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम किया. एडीलेड टेस्ट में हार के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया. इस चैंपियनशिप पर सबकी नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया पर थी क्योंकि दोनों टीमों ने काफी लंबे समय से टॉप-2 में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई थी. लेकिन इस बार चैंपियनशिप में तगड़ा उलटफेर देखने को मिला है.
तीसरे नंबर पर भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार के बाद भारत का खेल खराब होना शुरू हुआ. इसके बाद टीम इंडिया पर फाइनल रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था. पर्थ टेस्ट में जीत के बाद से भारतीय टीम टॉप पर थी, लेकिन ए़डिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई. इस टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 60.71 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर अपना कब्जा जमाया था, लेकिन अब अंक तालिका में यह बदलाव देख हर कोई हैरान है.
ज्यादा दूर नहीं साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल के बेहद करीब पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका ने सीरीज जीतकर 10 मैच के बाद 63.33 प्रतिशत अंक के साथ पहले नंबर पर अपना कब्जा जमा लिया है. अब साउथ अफ्रीका की टीम जीत से बस एक कदम दूर है.
यह भी पढ़ें: IND VS AUS: एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सबसे छोटा टेस्ट मैच, टीम इंडिया की शर्मनाक हार