Ind vs Eng 1st ODI : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में सबसे ज्यादा ध्यान श्रेयस अय्यर की पारी ने आकर्षित किया.
Ind vs Eng 1st ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार पारी खेली और इसकी बदौलत इंग्लैंड को धूल चटा दी. कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान अंग्रेजी टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना दिए. इस बीच मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चाओं का विषय श्रेयस अय्यर बने. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फैंस का दिल जीत लिया.
19वां अर्धशतक किया पूरा
भारतीय टीम के 19 रनों पर दो विकेट गिर गए थे और नाजुक समय में श्रेयस अय्यर ने पारी संभालने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया. इस दौरान उन्होंने 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 59 रन बना दिए और इस फॉर्मेट में अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया. इसके अलावा उनकी तूफानी पारी खेलने का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह मैदान पर छक्के-चौके की बारिश कर रहे हैं. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि वह मैदान में हर तरफ शॉट लगाकर रन बंटोर रहे हैं और इंग्लैंड की तरफ से दिए गए लक्ष्य की ओर से तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
आधी रात में आया है श्रेयस के पास फोन
वहीं, उनकी बल्लेबाजी की तो सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है और साथ ही इस दौरान उनका एक बयान भी इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है. श्रेयस अय्यर ने कहा कि आधी रात बीत चुकी थी और वह मूवी देख रहे थे, उसी वक्त उनके पास एक कॉल आई और उन्हें बताया गया कि विराट कोहली की जगह उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया है. श्रेयस ने स्टार स्पोर्ट्स से एक बातचीत में कहा कि यह एक मजेदार कहानी है. मैं कल देर रात तक एक मूवी देख रहा था और उसी वक्त मेरे पास कप्तान रोहित शर्मा का फोन आया और उन्होंने कहा कि विराट के घुटने में चोट हैं और तुमको टीम में शामिल किया गया है. श्रेयस ने बताया गया कि उसके बाद वह जल्दी से कमरे में चले गए और वहां पर सो गए. उन्होंने आगे कहा कि अब मैं इस जीत का आनंद ले रहा हूं क्योंकि मैदान पर मेरी शानदार बल्लेबाजी रही.
यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: युवाओं को खेलों के प्रति मास्टर ब्लास्टर ने क्या दी हिदायत? देखें तस्वीरें