Sanju Samson News : साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद संजू सैमसन की चारों ओर चर्चा हो रही है. विकेटकीपर अपने बुरे दौर से गुजरने के बाद इस शानदार पारी को खेलने के बाद भावुक हो उठे.
09 November, 2024
Sanju Samson News : संजू सैमसन का ऐसा भी समय रहा है जब वह भारतीय टीम से अंदर और बाहर हो रहे थे और उस वक्त गौतम गंभीर कॉमेंट्री कर रहे थे. उस दौरान गंभीर ने कहा कि संजू अगर टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं तो यह सैमसन से ज्यादा भारतीय टीम का नुकसान है. उनका मानना था कि संजू सैमसन में कई ऐसी खूबियां है जो अन्य खिलाड़ियों में शायद ही देखने को मिलेगी. कई मौके ऐसे आए जब संजू सैमसन को नाकामी का सामना करना पड़ा था. फिर भी टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर उनकी पैरोकारी करते रहे, जिसके लिए अब संजू ने धन्यवाद दिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखा टैलेंट
संजू सैमसन ने पहले हैदराबाद में बांग्लादेश और फिर डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद फॉर्म वापस आ गए हैं साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर की उन बातों को भी सही सिद्ध साबित कर दिया जो वह कॉमेंट्री करते हुए कहते थे. संजू अब टी-20 फॉर्मेट में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने कहा कि कप्तान और कोच ने नाकामी से उबरने के लिए अहम भूमिका निभाई है. वह आगे कहते हैं कि यह तो सिर्फ शुरूआत है आगे बहुत कुछ अच्छा होने वाला है.
मैंने 10 साल का इंतजार किया : संजू
पिछले 6 मुकाबलों में संजू ने 3 शतकीय पारी खेली है इनमें दलीप ट्रॉफी में लगाई गई सेंचुरी भी शामिल है. भारत का यह अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज अपना शानदार पर्फॉमेंस दिखाने में जुटा है. बता दें कि संजू सैमसन लगातार दो शतक लगाने के बाद भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने बुरे करियर के बाद अपने शतक के बारे में ज्यादा सोचूंगा तो भावुक हो जाऊंगा. मैंने ऐसे पलों का बीते 10 सालों से इंतजार किया और मैं खुश हूं लेकिन इसके बाद भी अपने पांव जमीन पर रखना चाहूंगा.
यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav की क्या है नई चाहत? खुद कर दिया खुलासा’; आप भी जान लें राज