Sana Javed & Shoaib Malik Pics : सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली थी. इसी बीच शादी का एक साल पूरा होने पर सना जावेद ने अपनी एनवर्सरी को अलग अंदाज में सेलेब्रेट किया.
Sana Javed & Shoaib Malik Pics : टेनिस से अपनी पहचान बनाने वाली पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती हैं. सानिया ने अपने जीवन साथी के रूप में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को चुना लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई और दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. वहीं, सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली. इसी बीच शादी का एक साल पूरा होने पर शोएब मलिक और सना ने अपनी एनवर्सरी को अलग अंदाज में सेलेब्रेट किया. इसी कड़ी में सना ने अपने इंस्टाग्राम पर शोएब के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जो काफी वायरल हो रही हैं.
रेस्टो में ली फोटो
सना ने किसी रेस्टो में यह तस्वीर खींची है जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट sanajaved.official पर शेयर की है और इसमें लिखा कि मेरे पति वाकई बहुत अच्छी तस्वीरें लेते हैं.
फैंस ने किए कमेंट्स
शोएब मलिक और सना की फोटो पर अब पाकिस्तानी फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
फैंस ने कसा तंज
वहीं, एक फैंस ने ताना मारते हुए लिखा कि आखिर सानिया मिर्जा से अलग होने का मतलब ये था?
क्रिकेटर से फोटोग्राफर
फोटो पर दूसरे फैंस ने लिखा कि वाह, हसबैंड को क्रिकेटर से फोटोग्राफर बना दिया.
तलाक के बाद ट्रोल
तलाक होने के बाद सोशल मीडिया पर शोएब मलिक को काफी ट्रोल कि गया था. उस वक्त फैंस ने लिखा था कि टेनिस खिलाड़ी को इससे शादी ही नहीं करनी थी.
यह भी पढ़ें- ICC ने किसको दिया बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड? इंग्लैंड के लिए खेले 9 टेस्ट और 25 ODI; दो फैसलों के लिए रहे विवादित