IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. इस पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर मुकाबला जीतना जरूरी है.
17 September, 2024
IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला मुकाबला 19 से 23 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने चेन्नई के स्टेडियम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत समेत सभी खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर की निगरानी में नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि हमारे लिए हर मैच जरूरी है.
हर मुकाबला ग्रेस प्वाइंट्स बढ़ाएगा
रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के लिए खेलते हुए हर मुकाबला जरूरी होता है, जबकि यह आम मैच नहीं है बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियन में खेलने के लिए ग्रेस प्वॉइन्ट्स को बनाना है. उन्होंने गेंदबाजों की रोटेशन को बदलने को लेकर कहा कि हम मुकाबले में बॉलर को रोटेट करेंगे. हम इस बार मैच खेलने के दौरान याद रखेंगे और इसको हाई नोट पर शुरू करने की सबसे ज्यादा जरुरत है. उन्होंने आगे कहा कि आप लोग चाहते हो कि आपका फेवरेट खिलाड़ी हर मैच खेले, यह ऐसा हमेशा नहीं होता है.
टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है भारत
हिटमैन ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी वाली सीरीज को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारियों के रूप में हमें नहीं लेना चाहिए. लेकिन यह जरूर है कि हमारे लिए हर टेस्ट मैच जीतना जरूरी है क्योंकि जीत का हर प्वाइन्ट हमें विश्व टेस्ट चैंपियन की तरफ एक कदम आगे बढ़ाएगा. बता दें कि वर्तमान में टीम इंडिया टेस्ट रैंकि में दूसरे पायदान पर मौजूद है और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है. हालांकि पाकिस्तान को 2-0 से हराने के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं.
यह भी पढ़ें- J&K में बुधवार को पहले चरण की 24 सीटों पर होगा चुनाव, मतदान केंद्रों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां