IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जा रहा है. यहां पर रोहित शर्मा ने ऐसा कमाल कर दिया कि उनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
30 September, 2024
IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कमाल कर दिया. हिटमैन ने इस मुकाबले में हैरतअंगेज कैच पकड़कर विरोधी टीम के अलावा अपने साथी खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया. यह कैच रोहित ने हवा में उछलकर एक हाथ से पकड़ा और लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अब इस कैच की चर्चा चारों ओर हो रही है.
लिटन दास कर रहे थे शानदार बल्लेबाजी
मामला यह है कि खेल के चौथे दिन लिटन दास बांग्लादेश की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ धीरे-धीरे लेकर जा रहे थे. इसी बीच उन्होंने तेजी से बल्ला घुमाना शुरू कर दिया. इस दौरान दास ने तीन बेहतरीन चौके लगाए और स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने लगे. लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर लिटन दास (Liton Das) ने कवर के ऊपर से शॉट लगाकर चार रन बटोरने की कोशिश की. लेकिन रोहित शर्मा ने हवा में छलांग लगाकर इस चौके पर कैच में बदल दिया, जिसे देखकर लिटन दास को भी यकीन नहीं हुआ चौके को कैच में तब्दील कर दिया गया है.
WHAT. A. CATCH 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
Captain @ImRo45 with a screamer of a catch as Litton Das is dismissed for 13.@mdsirajofficial picks up his first.
Live – https://t.co/JBVX2gyyPf… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/60saRWTDtG
सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वीडियो वायरल
रोहित शर्मा ने जब कैच पकड़ लिया तो मैदान पर जश्न मनाने लगे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. इस वीडियो को BCCI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ अकाउंट पर शेयर किया, जिसे खबर लिखने तक 4 लाख 83 हजार लोग देख चुके हैं. 23 हजार से ज्यादा लाइक और 2.5 हजार से ज्यादा यूजर्स रिट्वीट कर चुके हैं. वायरल वीडियो को क्रिकेट के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इसमें से एक यूजर्स ने लिखा कि 37 साल की उम्र में कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए जादुई चीजें कर रहे हैं- हिटमैन आगे से नेतृत्व करते हैं.
यह भी पढ़ें- Test Career में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, बल्लेबाज को आउट कर मनाया जश्न; देखें वायरल वीडियो