Cricket News : बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इस दौरान टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ पूरी तरह से नया दिखेगा, इसको लेकर रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.
17 September, 2024
Cricket News : भारतीय क्रिकेट टीम काफी लंबे समय बाद इंटरनेशनल ग्राउंड पर दिखेगी. गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज भारतीय टीम पूरी तरह से नए सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान में उतरेगी. सपोर्ट स्टाफ को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हर एक कोच का अपना स्टाइल होता है जिसके लिए वह जाने जाता है. मैंने कई कोच के साथ काम किया है और मैं नए स्टाइल के साथ खेलने के लिए काफी सहज महसूस करता हूं.
पूरा सपोर्ट स्टाफ पूरी तरह से नया
मामला यह है कि टी-20 विश्व कप के बाद टी दलीप छोड़कर भारतीय टीम का पूरा स्टाफ नया है. इसके अलावा राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाया गया है, देखा जाए तो टीम इंडिया सपोर्ट पूरी तरह से बदल गया है जिसके लिए पुराने खिलाड़ियों को नए तौर-तरीकों को सीखने पड़ेंगे क्योंकि हर एक कोच का अपना एक स्टाइल होता है, जिसके साथ खिलाड़ियों को सहज महसूस करना होता है. साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेदबाज मोर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया है, जबकि रेयान टेन डेशकोटे (Ryan TenDeschote) और अभिषेक नायर (Abhishek Nair) को असिस्टेंट कोच बनाया गया है. सभी नए कोच पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में एकसाथ दिखेंगे.
मॉर्कल के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं हेड कोच गौतम गंभीर और अभिषेक नायर को अच्छी तरह से जानता हूं. मोर्ने मॉर्कल के खिलाफ हमने बहुत खतरनाक क्रिकेट खेला है ऐसे में हम उनको काफी करीब से जानते हूं. उन्होंने कहा कि रेयान टेन डेशकोटे के साथ मुझे बातचीत करने का कभी इतना मौका नहीं मिला है, लेकिन मैं अभी तक उनको जितना भी जान पाया हूं वह काफी अच्छे हैं और हर परिस्थिति को काफी बारीकी से समझते हैं. रोहित ने बताया कि हर क्रिकेटर और कोच का अपना एक स्टाइल होता है जैसे राहुल द्रविड़, पारस म्हाम्ब्रे और विक्रम राठौड़ में एक अलग स्टाइल का क्रिकेट रहा है. मैं बीते 17 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं और विभिन्न प्रकार के कोच के साथ काम किया है. इसलिए हमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हम लोगों को सबसे ज्यादा जरुरत हैं कि एक-दूसरे को समझना.
यह भी पढ़ें- J&K में बुधवार को पहले चरण की 24 सीटों पर होगा चुनाव, मतदान केंद्रों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां