Border-Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बीच संन्यास को लेकर चल रही अफवाहों के बीच रोहित शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास नहीं लिया है और मैं पांचवें मुकाबले से बाहर हूं.
Border-Gavaskar Trophy : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपने संन्यास लेकर चल रही अटकलों के बीच चुप्पी तोड़ दी. उन्होंने कहा कि वह कहीं जा नहीं रहा हूं और साथ सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला उनका फॉर्म में नहीं रहना है. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से आराम लेने का फैसला किया और उनकी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर कप्तानी कर रहे हैं. पांचवें टेस्ट में नजर आने के बाद क्रिकेट जगत में इस बात की अफवाह फैलने लगी कि वह जल्द क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं.
टीम मैनेजमेंट ने किया समर्थन
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मैंने अभी संन्यास नहीं लिया है. मैं बस पांचवें टेस्ट से बाहर हूं… मैंने कोच और सेलेक्टर्स से भी यही बात की है कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं क्योंकि मैं फॉर्म में नहीं हूं. साथ ही इस निर्णायक मुकाबले में हमें उन खिलाड़ियों की ज्यादा जरूरत है जो फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम बल्लेबाजी में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उन खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए जो फॉर्म में चल रहे हैं. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने उनके फैसले का समर्थन किया है.
हर हाल में जीतना होगा सिडनी टेस्ट
इसी बीच रोहित शर्मा ने चीफ सेलेक्टर (अजीत अगरकर) और हेड कोच (गौतम गंभीर) से चर्चा के दौरान क्या बात हुई है. उन्होंने बताया कि सिडनी का मुकाबला हमारे काफी अहम है, ऐसे में यही सही होगा कि टीम में फॉर्म रहने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले. उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला लेना मेरे लिए काफी मुश्किल भरा था लेकिन हम इस मोड़ पर खड़े हैं कि हमें टीम के लिए यह करना होगा. बता दें कि रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल को मौका दिया गया है. भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है अगर अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिलती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा.
यह भी पढ़ें- 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न और 32 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, जानें किस-किस प्लेयर का नाम है शामिल