Rishabh Pant: ऋषभ पंत 5 सितंबर से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी में रेड बॉल से क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर नजर आएंगे.
04 September, 2024
Rishabh Pant: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. ऋषभ पंत 5 सितंबर से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में रेड बॉल से क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर नजर आएंगे. साल 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से ऋषभ पंत ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ था. दिलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की कड़ी नजर रहेगी.
टेस्ट टीम में वापसी की राह नहीं है आसान
ऋषभ पंत का छोटे प्रारूपों में प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. दिलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत के लिए बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन करना एक कठिन चुनौती होगी. अगर रेड बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो टेस्ट टीम में जगह बनाने की राह आसान नहीं रहने वाली है. टीम इंडिया में विकेटकीपर की रेस में ऋषभ पंत के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) भी मौजूद हैं. जिन खिलाड़ियों का दिलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा रहता है उन्हें ही अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अगले साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में मौका देगी.
ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉड
ऋषभ पंत ने 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. अभी तक ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉड रहा है. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में कई बार भारत के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. ऋषभ पंत ने भारत के लिए अभी तक कुल 33 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में अभी तक 2,271 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 11 अर्द्धशतक ठोके हैं.
यह भी पढ़ें: WTC 2025 फाइनल की तारीखों का हुआ एलान, लॉर्ड्स में खेला जाएगा मुकाबला