Border-Gavaskar Trophy 2024 : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
06 November, 2024
Border-Gavaskar Trophy 2024 : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दोनों देशों के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और उससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की फाइनलिस्ट कौन होगी इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मोहम्मद शमी के बगैर एक मैच में 20 विकेट लेना टीम इंडिया के लिए इतना आसान नहीं होगा.
ऑस्ट्रेलिया को बनाया सीरीज का विजेता
ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस बार भारत के खिलाफ ऑस्टेलियाई टीम 3-1 से अपने नाम कर लेगी. पोंटिंग का साफतौर से मानना है कि ऑस्ट्रेलिया 3 और टीम इंडिया एक मुकाबला जीतेगी. उन्होंने आगे कहा कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत कहीं न कहीं एक मुकाबला जीत सकता है लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया अभी भी काफी डिसीप्लीन और अनुभवी दिखता है, ऐसे में वह आसानी से 3 मुकाबले अपने नाम कर लेगा.
क्या कंगारू ट्रॉफी का सूखा खत्म करेंगे?
कंगारू टीम की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतकर सूखे को खत्म करने की कोशिश होगी क्योंकि भारत साल 2014-15 के बाद से सभी चार सीरीज अपने नाम कर चुका है. इसमें ऑस्ट्रेलिया में हुई 2018-19 और 2020-21 की सीरीज भी शामिल है. पोटिंग का कहना है कि मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी की वजह से गेंदबाजी में बहुत बड़ा अंतर आ गया है. मुझे लगता है कि भारत के लिए अब सबसे बड़ी मुश्किलें एक मैच में 20 विकेट लेने की होगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के बदौलत सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking में ऋषभ पंत को मिला फायदा तो विराट कोहली को लगा झटका; जानें किसको कहां मिली जगह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram