RCB Team Captain : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी को अपना नया कप्तान मिल गया है. रजत पाटीदार को फ्रेंचाइजी का पहला IPL खिताब जिताने की जिम्मेदारी दी गई है.
RCB Team Captain : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की सबसे फेमस फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना नया कप्तान मिल गया है. वहीं, विराट कोहली के फैन्स के लिए ये थोड़ी हैरान करने वाली खबर है, क्योंकि क्रिकेट किंग कप्तान के रूप में नहीं दिखने वाले हैं. टीम के होनहार और विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान घोषित कर दिया गया है. फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी 13 फरवरी यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है. रजत पाटीदार ने अपनी शानदार बैटिंग के दम पर पिछले सीजन काफी मैच जितवाए थे. वहीं, अब उनके उपर अब RCB को IPL में उसका पहला खिताब जीताने की जिम्मेदारी दी गई है.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-330.png)
विराट कोहला ने किया नाम का एलान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली का भी वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए कप्तान बनाए जाने का एसान किया. उन्होंने कहा कि रजत पाटीदर इस फ्रेंचाइजी में निखरे हैं. उनके अंदर क्षमता है. हम सभी का सपोर्ट उन्हें रहेगा. हम सभी चाहते हैं कि वह टीम की महानता को आगे लेकर जाएं. साथ ही कोहली ने फैंस से कहा कि मुझे उम्मीद है नए कप्तान रजत को खूब सपोर्ट मिलेगा.
कैसा है रजत पाटीदार का IPL करियर
यहां बता दें कि रजत पाटीदार साल 2021 से IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम का हिस्सा हैं. उन्हें पहले सीजन में केवल 4 मैच मिले थे, जिसमें उन्होंने 71 रन की पारी खेली थी. हालांकि, साल 2022 में उन्होंने एक शतक समेत 8 मैचों में 333 रन बनाएं थे. जबकि 152.75 का स्ट्राइक रेट रहा. वहीं, साल 2024 में भी उनका बल्ला खूब बोला. उन्होंने 15 मैचों की 13 पारियों में 395 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.13 का रहा. IPL करियर में उनके नाम 27 मैचों में 799 रन हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कौन रहा टीम इंडिया की जीत का असली हीरो? जानें कितने रनों पर सिमट कर रह गई इंग्लैंड की टीम