IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
30 September, 2024
IND vs BAN : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है, इसी बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इतिहास रच दिया. रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3 हजार रन पूरे करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने टेस्ट करियर में अपना 300वां शिकार बांग्लादेश के बल्लेबाज खालीद अहमद (Khalid Ahmed) को अपनी गेंद पर कैच पकड़कर आउट किया.
13 बार चटकाए 5 विकेट
कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 73 मुकाबलों में 299 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 13 बार 5 विकेट लिए हैं जबकि दो मुकाबलों में 10 विकेट लिए हैं. वहीं, 42 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ विकेट है. बता दें कि ऐसा करने वाले रवींद्र जडेजा विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम ने ऐसा करके दिखाया था. इन्होंने 72 मैचों में 300 विकेटों के साथ 3 हजार रनों का आंकड़ा छूने का काम किया था.
That's the milestone wicket for @imjadeja 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
He picks up his 300th Test wicket. Becomes the 7th Indian to achieve this feat.#TeamIndia #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8JlBn3hKfJ
जडेजा के करियर पर एक नजर
रवींद्र जडेजा ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 73 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.73 की औसत से 3122 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका हाई हेस्ट स्कोर 175 रन रहा है. इसके अलावा जडेजा ने 4 शतक और 21 बार अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही उन्होंने 309 चौके और 66 छक्के भी लगाए हैं. जडेजा की गेंदबाजी की तरफ देखें तो 73 मैचों में 2.48 इकोनॉमी से 300 विकेट चटकाए हैं और 42 रन देकर 7 विकेट बेस्ट रहा है.
यह भी पढ़ें- Jay Shah के उत्तराधिकारी की खोज हुई तेज, BCCI सचिव पद पर इन नामों पर लग सकती है मुहर!