Rishab Pant Accident : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा रिषभ पंत भी हैं और पूर्व भारतीय कोच पंत के उस एक्सीडेंट को याद करते हुए कहते हैं कि मुझे यकीन नहीं था कि वह मैदान पर वापसी कर पाएंगे.
16 November, 2024
Rishab Pant Accident : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भयानक कार दुर्घटना के कुछ दिनों बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उसके बाद से ही रवि शास्त्री चिंतित थे कि पंत भविष्य में क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटेंगे या नहीं. विकेटकीपर ने आईपीएल के दौरान जब सफेद गेंद से वापसी की थी उस वक्त रवि शास्त्री ने उसे चमत्कार बताया था. इसके बाद पंत ने दलीप ट्रॉफी में क्रिकेट खेला और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेली.
दोबारा क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं थी
रवि शास्त्री ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो पंत को एक्सीडेंट के बाद देखा होता तो आप उम्मीद नहीं कर सकते थे कि दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर आ सकते हैं. उनके शरीर पर कई सारे चोट के निशान थे. उसका बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था और शरीर के कई अंगों पर टांके भी लगे हुए थे. उसके बाद ठीक होकर क्रिकेट के मैदान पर लौटना किसी चमत्कार से कम नहीं है. शास्त्री ने बताया कि पंत ने ऑस्ट्रेलिया के अपने दो दौरों पर 62 की औसत से रन बनाए और खेल में वापसी के बाद से वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
मुझे किसी आध्यात्मिक शक्ति ने बचाया
पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्म में लौंटेंगे इस बात का अंदाजा नहीं था. इसके अलावा मैंने बीते कुछ समय से पंत को टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी मेहनत करते हुए देखा है. वहीं, पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था कि मेरे जीवन में मुझे पहली बार ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है. जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो उस वक्त लगा कि किसी आध्यात्मिक चीज ने मुझे बचा लिया है. मैं बिल्कुल भी कल्पना नहीं कर सकता हूं कि मेरे साथ कितना बुरा हो सकता था. बता दें कि दिसंबर 2022 में नई दिल्ली से अपने गृह नगर रुड़की लौटते समय पंत का एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy का Pok में नहीं होगा प्रदर्शन, BCCI की दो टूक के बाद PCB ने किया मना!