Mohammed Shami News : ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवाने के बाद देश में मोहम्मद शमी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसी बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Mohammed Shami News : ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया 1-3 से हार गई. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर रिकी पोटिंग ने मोहम्मद शमी की चोट प्रबंधन पर सवाल खड़े किए. जहां उनका मानना है कि अगर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे हाफ में उन्हें टीम में शामिल किया जाता तो यह तेज गेंदबाज सीरीज को भारत के पक्ष में कर सकता था. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बीते दस सालों से भारत का दबदबा था लेकिन सिडनी में 6 विकेट से हारने के बाद यह खत्म हो गया है.
मैं बहुत हैरान हूं
फिलहाल, अपने टखने की चोट से उबरने के बाद यह तेज गेंदबाज अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल की तरफ खेलने के लिए मैदान पर एक साल बाद वापसी की है. इस दौरान उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे वनडे में प्रभावित किया है, जिससे अब उनकी टीम इंडिया में शामिल होने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल की टीम ने घुटने में सूजन का हवाला देते हुए मेलबर्न में चौथे टेस्ट से पहले बाहर कर दिया था. वहीं, पूर्व हेड कोच का कहना है कि मीडिया में चल रही बातचीत से मैं काफी हैरान हूं कि मोहम्मद शमी को वास्तव में क्या हुआ है? जब रिकवरी की बात आती है तो वह कहां पर हैं?
ऑस्ट्रेलिया के टूर पर मैं लेकर जाता
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि मोहम्मद शमी की काबिलियत की वजह से मैं उनको ऑस्ट्रेलिया जरूर लेकर आता और इसमें कहना बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि शमी मेलबर्न या सिडनी में सीरीज को अपने पक्ष में कर सकता था. उन्होंने आगे कहा कि अगर शमी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में आते तो इसका काफी फायदा मिलता. अगर मैं सिलेक्टर की जगह होता तो मैं जरूर उनको टीम का हिस्सा बनाता और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टूर पर जरूर भेजता. शास्त्री ने कहा कि अगर वह तीसरे टेस्ट मैच में भी फिट भी नहीं होते तो भी मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया लेकर जरूर जाता. सर्वश्रेष्ठ फिजियों की निगरानी में रखता और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूद इंटरनेशनल फिजियों से भी सलाह लेता जो देख रहे थे कि वह कैसा खेल रहा है.
यह भी पढ़ें- RCB के पूर्व खिलाड़ी ने संन्यास के बाद की वापसी, डेविड वार्नर की टीम में खेली धमाकेदार पारी; देखें वीडियो