Paris Olympic 2024 : स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर ओलिंपिक्स खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनु भाकर ने इतिहास रच दिया.
16 August, 2024
Paris Olympic 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को पेरिस ओलिंपिक में प्रदर्शन करके लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की. स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और ओलिंपिक प्लेयर्स से जमकर हंसी-मजाक भी किया. उन्होंने कहा कि जब पेरिस में आप लोगों के कमरे में एसी नहीं चल रहा था तो आपने कहा होगा कि मोदी तो बाते बड़ी बड़ी करता है, लेकिन जब मुझे इसकी सूचना मिली तो उसके कुछ देर बाद AC शुरू हो गया था.
पीएम मोदी बोले- मैं सख्त कोच को जरूर भेजूंगा
इसके अलावा, खिलाड़यों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के सामने अपनी बात रखी. बैडमिंटन प्रतियोगिता में चौथे स्थान प्राप्त करने वाले लक्ष्य सेन ने कहा कि मैचों के दौरान प्रकाश सर ने मेरा फोन ले लिया और मुझसे कहा कि जब तक सारे मुकाबले खत्म नहीं हो जाते हैं तब तक तुम्हें मोबाइल यूज करने के लिए नहीं दिया जाएगा. लक्ष्य ने आगे कहा कि यह सीखने का एक नया अनुभव था और दिल तोड़ने वाला भी था, क्योंकि में काफी नजदीक पहुंच गया था. इस पर हंसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रकाश सर काफी स्ट्रिक्ट और डिसिप्लिन्ड थे तो मैं उन्हें अगली बार भी जरूर भेजूंगा.
‘मनु भाकर के मेडल से देश में बढ़ा उत्साह’
प्रधानमंत्री ने कहा कि शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) भारत की पहली ऐसी एथलीट चैंपियन बन गईं जिन्होंने एक ही ओलिंपिक्स में 2 मेडल जीते हैं. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक्स के सवा सौ साल में ऐसा किसी ने भी नहीं करके दिखाया है. पीएम ने कहा कि मनु के मेडल से देश में काफी उत्साह का माहौल है. बता दें मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक्स में 10 मीटर की पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वहीं, सरबजीत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जाया जमाया था.
2036 में भारत करेगा ओलिंपिक की मेजबानी?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साल 2036 में भारत ओलिंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. इस मामले में ओलिपिंक्स प्लेयर्स की प्रतिक्रिया सबसे ज्यादा जरूरी होगी. उन्होंने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि आप सब लोगों ने ओलिंपिक की सभी योजनाओं से लेकर सुविधाओं, खेल मैनेजमेंट और इवेंट मैनेजमेंट को काफी करीबी से देखा होगा. इसलिए मैं समझता हूं कि आपके अवलोकन और अनुभव की हमें काफी जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से आप लोग 2036 ओलिंपिक के सैनिक हों.
यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट मामले पर सस्पेंस बरकरार, CAS ने बताया अब किस दिन सुनाएगा फैसला ?