T20 World Cup 2024 India Win, Reactions: टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप 2024 का खिताब 17 सालों बाद अपने नाम फिर कर लिया है. टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.
30 June, 2024
T20 World Cup 2024 India Win, Reactions: टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप 2024 का खिताब 17 सालों बाद फिर अपने नाम कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत कई हस्तियों ने इस जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है- ‘चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाती है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. ये मैच ऐतिहासिक था.’ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश के सभी लोगों को टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गर्व महसूस हो रहा है. टीम इंडिया ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. पीएम ने कहा कि हमारे लिए ये सबसे ज्यादा गर्व की बात है कि पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी एक्स पर पोस्ट किया है- ‘टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई. कभी ना हार मानने की भावना के साथ, टीम ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में यह असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया! तुम पर हमें है नाज!’
राहुल गांधी ने भी दी बधाई
कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने टीम इंडिया को बधाई देते कहा कि विश्व कप की शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई! सूर्या, क्या शानदार कैच है! रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है. राहुल, मैं जानता हूं कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी.’
खेल मंत्री कहा- ‘हम चैंपियन हैं’
खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया- ‘हम चैंपियन हैं, टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई. यह एक शानदार टीम प्रदर्शन था. हमारे दिल की हर धड़कन के साथ, 1.4 अरब भारतीय इस महान जीत का जश्न मना रहे हैं! राष्ट्र गर्व से झूम उठा है.’
यह भी पढ़ें : एक बार फिर ‘चोकर्स’ साबित हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम, भारत ने 7 रन से हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप